After the end of the 2-match Test series between West Indies and South Africa, the five-match T20 International series has started, in the very first match of the series, West Indies exploded, the stadium of Grenada shook with sixes and sixes. It was, the Caribbean batsmen blew up the bowlers of the South African team. West Indies team finished the 20 over match in just 15 overs, Evin Lewis was adjudged the player of the match for his brilliant innings.
वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आगाज हो चुका है, सीरीज के पहले ही मैच में वेस्टइंडीज ने धमाका कर दिया, छक्कों और चक्कों से ग्रेनाडा का स्टेडियम मानों थर्रा गया था, कैरेबियाई बल्लेबाजों ने साउथ अफ्रीका की टीम के गेंदबाजों की धज्जीयां उड़ा दी । वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर के मुकाबले को सिर्फ 15 ओवर में ही खत्म कर दिया, इविन लुsईस को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया ।
#WIvsSA #1stT20I #EvinLewis